24 C
en

test post Breaking News : समस्तीपुर में युवक का अपहरण से सनसनी.


 















समस्तीपुर ज़िले के पटोरी थाना क्षेत्र के चांदपुर धमौन के एक युवक का कुछ लोगों ने कथित रूप से अपहरण कर लिया। लेकिन पुलिस की गतिविधि बढ़ने पर चार घंटे बाद ही मुक्त कर दिया। हालांकि पुलिस अभी आश्वस्त नहीं हैं कि युवक का अपहरण ही हुआ था। इस संबंध में चांदपुर धमौन निवासी गणेशी साह के पुत्र चिंटू कुमार ने थाना में अपने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज एफआईआर के अनुसार चिंटू, इनायतपुर धमौन गांव में भूंजा की दुकान चलाता है। मंगलवार रात लगभग 8:00 बजे वह अपने जान- पहचान के युवक रोहित कुमार राय की बाइक से दुकान से घर लौट रहा था। रास्ते में ट्रांसफार्मर के समीप पीछे से एक बोलेरो पर सवार तीन-चार युवकों ने ओवरटेक कर बाइक रोकवायी। बोलेरो पर सवार सभी युवकों ने अपने चेहरे ढंक रखा था। उन युवकों ने बाइक की चाबी लेने के बाद चिंटू को जबरन अपनी बोलेरो में बैठा लिया। बोलेरो में सवार युवकों ने गमछा से चिंटू के आंख तथा हाथ बांध दिए और फिर कहीं दूर ले जाकर एक घर में बंद कर दिया। युवक के अपहरण की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे तथा कई अलग-अलग स्थानों पर छापामारी शुरू कर दी। चिंटू के अनुसार रात लगभग 12:00 बजे दो युवक उसे एक बाइक पर बिठाकर महनार थाना क्षेत्र स्थित अल्लीपुर गांव ले गए तथा वहां एक बगीचे में छोड़ दिया। जिसके बाद चिंटू ने किसी प्रकार अपनी हाथ और आंखें खोली और फिर किसी प्रकार घर पहुंचा। एफआईआर में चिंटू ने लिखा है कि उससे कोई बदसलूकी या फिरौती की मांग नहीं की गई। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामला संदेहास्पद नजर आ रहा है। चिंटू अति सामान्य परिवार का युवक है। ऐसी स्थिति में यह अपहरण फिरौती के लिए हो ही नहीं सकती है। उन्होंने कहा कि चिंटू द्वारा मामले के कारणों को छुपाया जा रहा है, जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

Tes Iklan
Tes Iklan

Ads Single Post 4